यगूर

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

यगूर संज्ञा पुं॰ [देश॰] एक प्रकार का बहुत ऊँचा वृक्ष जिसकी लकड़ी का रंग अंदर से काला निकलता है । विशेष— यह सिलहट की पूर्वी और दक्षिण पूर्वी पहाड़ियों में बहुत होता है । इसकी लकड़ी से कई तरह की सजावट की और बहुमूल्य वस्तुएँ बनाई जाती हैं । इसे आग में जलाने से बहुत उत्तम गंध निकलती है । इसे सेसी भी कहते है ।