यथा
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]यथा अव्य॰ [सं॰] जिस प्रकार । जैसे । ज्यों । यो॰— यथाकथित=जैसा कहा जा चुका हो । यथोक्त । यथा- कर्तव्य=जैसा करना उचित हो । कर्तव्य के अनुसार । यथाकर्म=कार्यों के अनुसार । भाग्यानुसार । यथाकल्प=नियम या विधि के अनुसार । यथाकाम=मनोनुकूल । इच्छानुसार । यथाकार =मनमाने ढ़ंग का । जैसा तेसा । यथाकाल=ठीक या उचित समय पर । यथाकृत । यथाक्रम । यथागुण=गुण के अनुसार । गुण के अनुरूप । यथाज्ञान=अपने ज्ञान वा समझ के अनुसार । यथातथ । यथातृप्ति=संतुष्टि के अनुकूल । जो भरकर । यथादर्शन =जैसा देखा गया । यथादिक् यथादिश= समस्त दिशाओं में । यथापण्य । यथापूर्व । यथप्रार्थित= प्रार्थना के अनुकूल ।