यात्रिक

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

यात्रिक ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. यात्रा का प्रयोजन । कहीं जाने का अभिप्राय या उद्देश्य ।

२. वह जो जीवन धारण करने के लिये उपयुक्त हो ।

३. यात्री । पथिक ।

४. तीर्थों की यात्रा करनेवाला । तीर्थयात्री (को॰) ।

५. उत्सव । मेला (को॰) ।

६. यात्रा की सामग्री । सफर का सामान ।

यात्रिक ^२ वि॰

१. यात्रा संबंधी । यात्रा का ।

२. जो बहुत दिनों से चला आता हो । रीति के अनुसार । प्रंथानुकूल ।