यान
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]यान संज्ञा पुं॰ [सं॰]
१. गाड़ी, रथ आदि सवारी । वाहन । विमान । आकाशयान ।
३. शत्रु पर चढ़ाई करना, जो राजा के छह गुणों में से एक कहाँ गया है ।
४. गति । गमन । पथ । मार्ग । रास्ता [को॰] । यौ॰— यानकर=यान बनानेवाला । बढ़ई । यानपात्र=पोत जहाज । यानपात्रक, यानपात्रिका=छोटा यान । छोटा पोत छोटे नौका । यानभंग=प्रवहण या पोत का टुट जान ा पोतभंग । यानमुख=पोत का अगला भाग । गेलही । यानयात्रा=समुद्र यात्रा (बौद्ध) ।