यामुन

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

यामुन ^१ वि॰ [सं॰] [वि॰ स्त्री॰ यामुनी] यमुना नदी संबंधी । जैसे, यामुन जल ।

यामुन ^२ संज्ञा पुं॰

१. यमुना के किगारे बसनेवाले मनुष्य ।

२. एक पर्वत का नाम ।

३. महाभारत के अनुसार एक तीर्थ का नाम

४. सुरमा । अंजन ।

५. बृहस्तंहिता के अनुसार एक जनपद का नाम । यह जनपद कृत्तिका, रोहिणी और मृगशीर्ष के अधिकार में माना जाता है ।

६. एक वैष्णव आचार्य का नाम । यामुनाचार्य । यामुन मुनि । विशेष— ये दक्षिण के रंगक्षित्र के रहनेवाले थे और रामानुजाचार्य के पूर्व हुए थे । ये संस्कृत के अच्छे विद्वान थे । इनके रचे हुए आगम प्रामाण्य सिद्धित्रय, भगवद् गीता की टीका भगवद्- गीता संग्रह और आत्ममंदिर स्तोत्र आदि ग्रंथ अवतक मिलते है । कुछ लोग इन्हें रामानुजाचार्य का गुरु बतलाते हैं ।