युग्म

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

युग्म पु संज्ञा पुं॰ [सं॰ युग्म] दे॰ 'युग्म' ।

युग्म संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. जोड़ा । युग ।

२. अन्योन्याश्रित दो वस्तुएँ या बातें । द्वंद्व ।

३. मिथुन राशि ।

४. कुलक का एक भेद जिसे युगलक भी कहते हैं । दे॰ 'युगलक' ।