युतक

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

युतक संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. संशय । संदेह ।

२. युग । जोड़ा ।

३. अंचल । दामन ।

४. प्राचीन काल का एक प्रकार का वस्त्र जो पहनने के काम में आता था ।

५. सूप के दोनों ओर के किनारे जो ऊपर उठे हुए होते हैं और पीछे के उठे हुए भाग से जोड़कर बाँधे रहते हैं ।

६. मैत्रीकरण ।

७. संश्रय ।