सामग्री पर जाएँ

यूका

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

यूका संज्ञा स्त्री॰ [सं॰]

१. एक प्रकार का परिमाण जो एक यव का आठवाँ भाग और एक लिक्षा का अठगुना होता है ।

२. जूँ नाम का कीड़ा जो सिर के बालों में होता है । विशेष दे॰ 'जूँ' ।

३. खटमल ।

४. अजवायन ।

५. गूलर ।