सामग्री पर जाएँ

यूनान

विक्षनरी से

नामवाचक संज्ञा

  1. दक्षिणपूर्वी यूरोप में बाल्कन प्रायद्वीप के दक्षिणी भाग में स्थित एक देश।

यह भी देखें

विकिपीडिया
यूनान को विकिपीडिया,
एक मुक्त ज्ञानकोश में देखें।

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

यूनान संज्ञा पुं॰ [ग्रीक आयोनिया] एशिया के सब से अधिक पास पड़नेवाला यूरोप का एक प्रदेश । विशेष— प्राचीन काल में यह प्रदेश अपनी सभ्यता, शिल्पकला , साहित्य, दर्शन इत्यादि के लिये जगत् में प्रसिद्ध था । आयोनिया द्वीप इसी देश के अंतर्गत था, जिसके निवासियों का आना जाना एशिया के शाम, फारस आदि देशों में बहुत था; इसी से सारे देश को ही यूनान कहने लगे थे । भारतीयों का यवन शब्द यूनान देशवासियों का हो सूचक है । सिकंदर इसी देश का बादशाह था ।