सामग्री पर जाएँ

यूप

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

यूप संज्ञ पुं॰ [सं॰]

१. यज्ञ में वह खंभा जिसमें बलि का पशु बाँधा जाता है ।

२. वह स्तंभ जो किसी विजय अथवा कीर्ति आदि की स्मृति में बनाया गया हो ।

यूप संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. शहतूत का वृक्ष ।

२. जूस । दाल आदि का पानी । झोल [को॰] ।