योगनिद्रा

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

योगनिद्रा संज्ञा स्त्री॰ [सं॰]

१. जागने और सोने के बीच की स्थिति (को॰) ।

२. युग के अत में होनेवाली विष्णु की निद्रा जो, दुर्गा मानी जाती है ।

३. प्रलय और उत्पत्ति के बीच व्रह्मा की चिरनिद्रा ।

४. रणभूमि में वीरों की मृत्यु ।

५. योग की समाधि ।

६. दुर्गा का एक नाम (को॰) ।