योगमाया

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

योगमाया संज्ञा स्त्री॰ [सं॰]

१. भगवती, जो विष्णु की माया है ।

२. वह कन्या जो यशोदा के गर्भ से उत्पन्न हुई थी और जिसे कंस ने मार डाला था । कहते हैं, यह स्वयं भगवती थी । विशेष दे॰ 'कृष्ण' । उ॰— देखी परी योगमाया वसुदेव गोद करि लीन्हीं हो ।—सूर (शब्द॰) ।