योगेश्वर

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

योगेश्वर संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. श्रीकृष्ण । परमेश्वर ।

२. शिव ।

३. देवहोत्र के एक पुत्र का नाम ।

४. याज्ञवल्क्य ऋषि (को॰) ।

५. बहुत बड़ा योगी । योगीश्वर । सिद्ध । विशेष— पुराणों में नौ बहुत बड़े योगी अथवा योगेश्वर माने गए हैं, जिनके नाम इस प्रकार हैं—(१) कवि (शुक्राचार्य), (२) हरि (नारायण ऋषि), (३) अंतरिक्ष, (४) प्रबुद्ध, (५) पिप्प- लायन, (६) आविहोत्र, (७) द्रुमिल (दुरमिल), (८) चमस और (९) करभाजन ।

५. एक तीर्थ का नाम ।