सामग्री पर जाएँ

योग्य

विक्षनरी से

विशेषण

किसी कार्य, अधिकार आदि को करने में सक्षम होना या अच्छे से कर सकना

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

योग्य ^१ वि॰ [सं॰]

१. किसी काम में लगाए जाने के उपयुक्त । ठीक (पात्र) । काविल । लायक । अधिकारी । जैसे,—वह इस काम के योग्य नहीं है ।

२. शील, गुण, शक्ति, विद्या आदि से युक्त । श्रेष्ठ । अच्छा । जैसे,— वे बड़े योग्य आदमी है ।

३. युक्ति भिड़ानेवाला । उपाय लगानेवाला । उपाधी ।

४. उचित ।

योग्य ^२ संज्ञा पुं॰

१. पुष्य नक्षत्र ।

२. ऋद्धि नाक ओषधि ।

३. रथ । शकट । गाड़ी ।

४. चंदन ।