यौन
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]यौन ^१ वि॰ [सं॰]
१. योनि संबंधी । योनी का ।
२. वैवाहिक । जैसे, यौन संबंध । यौ॰—यौनवृत्ति=काम या कामुकता की वृत्ति ।
यौन ^२ संज्ञा पुं॰
१. योनि (को॰) ।
२. विवाह संबंध (को॰) ।
३. उत्तरापथ की एक प्राचीन जाति का नाम जिसका उल्लेख महाभारत में है । कदाचित् ये लोग यवन जाति के थे ।