यौवन

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

यौवन संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. अवस्था का वह मध्य भाग जो । बाल्यावस्था के उपरांत आरंभ होता है और जिसकी समाप्ति पर वृद्धावस्था आती है । विशेष— इस अवस्था के अच्छी तरह आ चुकने पर प्रायः शारीरिक बाढ़ रुक जाती है और शरीर बलवान तथा हृष्ट हो जाता है । साधारणतः यह अवस्था १६ वर्ष से लेकर ६० वर्ष तक मानी जाती है ।

२. युवा होने का भाव । तारुण्य । जवानी ।

३. दे॰ 'जोबन' ।

४. युवतियों का दल ।