सामग्री पर जाएँ

रँगरुट

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

रँगरुट संज्ञा पुं॰ [अं॰ रिकूट]

१. सेना या पुलिस आदि में नया भर्तो होनेवाला सिपाही ।

२. किसी काम में पहले पहल हाथ ड़ालनेवाला आदमी । वह आदमी जो कोई काम सीखने लगा हो । जिसने केई नया काम करना शुरू किया हो । वह जिसे कार्य का अनुभव न हो । जैसे,—वह अभो व्याख्यान देना क्या जाने, बिलकुल रँगरूट है ।