सामग्री पर जाएँ

रंजित

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

रंजित वि॰ [सं॰ रञ्चित]

१. जिसपर रंग चढ़ा हो या लगा हो । रँगा हुआ॰ उ॰— रंजित अंजन कंज विलोचन । भ्राजत भाल तिलक गोरोचन । —तुलसी (शब्द॰) ।

२. आनंदित । प्रसन्न ।

३. प्रेम में पड़ा हुआ । अनुरक्त ।