सामग्री पर जाएँ

रंता

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

रंता ^१ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ रन्ता] गौ । गाय [को॰] ।

रंता पु † ^२ वि॰ [सं॰ रन्तृ]

१. रमण करनेवाला ।

२. अनुरक्त । लगा हुआ । उ॰— मुनि मानस रंता जगत नियंता आदि न अत न जाहि ।—केशव (शब्द॰) ।