रंबा संज्ञा पुं॰ [हिं॰ रम्भा] १. दे॰ 'रंभा' । २. जुलाहों का लोहे का एक औजार जो लगभग एक गज लंबा होता है । विशेष—यह जमीन में गाड़ दिया जाता है और इसमें तानी की रस्सी बाँधी जाती है ।