रईस
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]रईस संज्ञा पुं॰ [अ॰] [वि॰ रईसाना]
१. वह जिसके पास रियासत या इलाका हो । तअल्लुकेदार । भू्स्वामी । सरदार ।
२. प्राति- ष्टित और धनवान पुरुष । बड़ा आदमी । अमीर । धनी । जैसे,— उसकी दावत में शहर के बड़े बड़े रईस आए थे । यौ॰—रईसुल बहर = नौसेनापति । रईसजादा । रईसजादी ।