रकम
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]रकम संज्ञा स्त्री॰ [अ॰ रक़म]
१. लिखने की क्रिया या भाव ।
२. छाप । मोहर ।
३. रुपया या बीधा बिस्ञा आदि लिखने के फारसी के विशिष्ट अंक जो साधारण संख्यासूचक अंकों से भिन्न होते हैं ।
४. नियत संख्या का धन । संपत्ति । दौलत ।
५. गहना । जेबर ।
६. धनवान । मालदार ।
७. चलता पुरजा । चालाक । धूर्त ।
८. नवयौवना और सुंदरी स्त्री । (बाजारू) ।
९. लगान की दर ।
१०. प्रकार । तरह । भाँति ।
११. एक प्रकार का कसीदा किया कपड़ा जो धारीदार होता है । यौ॰—रकम पताई = माल मत्ता । जमा पूँजी । रकम सायर, रकम सिवाय = लगान के अतिरिक्त मिलनेवाली आमदनी ।