रक्तगुल्म

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

रक्तगुल्म संज्ञा पुं॰ [सं॰] स्त्रियों का एक रोग जिसमें उनके गर्भाशय में रक्त की एक गाँठ बँध जाती है । विशेष—यह रोग ऋतु काल में अनुचित आहारा विहार करने अथवा समय से पहले गर्भ गिर जाने से होता है । कभी कभी यह प्रसव के उपररांत भी होता है । इसमें गर्भाशय में बहुत दाह और पीड़ा होती है । जब यह रोग गर्भ न रहने की दशा में होता है, तब कभी कभी इसके कारण गर्भ रहने का भी धोखा होता है ।