रक्षक संज्ञा पुं॰ [सं॰] १. रक्षा करनेवाला । वचानेवाल । हिफाजत करनेवाला । २. पहरेदार । ३. पालन करनेवाला । यौ॰—रक्षक दल = रक्षा करनेवालों का दल । सिपाहियों का जत्था । रक्षक पोत = जल की यात्रा में संकट से रक्षा करनेवाला जहाज ।