सामग्री पर जाएँ

रक्षक

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

रक्षक संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. रक्षा करनेवाला । वचानेवाल । हिफाजत करनेवाला ।

२. पहरेदार ।

३. पालन करनेवाला । यौ॰—रक्षक दल = रक्षा करनेवालों का दल । सिपाहियों का जत्था । रक्षक पोत = जल की यात्रा में संकट से रक्षा करनेवाला जहाज ।