रक्षा
दिखावट
संज्ञा
[सम्पादन]रक्षा
- किसी व्यक्ति, वस्तु या स्थान को हानि से बचाने की क्रिया।
- सुरक्षा देने का कार्य या प्रक्रिया।
उच्चारण
[सम्पादन]IPA: /rəkʂaː/
उदाहरण वाक्य
[सम्पादन]- सैनिक देश की रक्षा करते हैं।
- हमें पर्यावरण की रक्षा करनी चाहिए।
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]रक्षा संज्ञा स्त्री॰ [सं॰] आपात्ति, कष्ट या नाश आदि से बचाना । अनिष्ट से बचाने की क्रिया । रक्षण । बचाव । यौ॰—रक्षाबंधन । रक्षासमिति ।
२. वह यंत्र या सूत्र आदि प्रायः बालकों को भूत प्रेत, रोग या नजर आदि से बचाने के लिये बाँधा जाता है ।
३. गोद ।
४. भस्म राख ।
५. लाक्षा । लाख (को॰) ।