रक्षाबंधन संज्ञा पुं॰ [सं॰ रक्षा + बन्धन] हिंदुओं का एक त्योहार जो श्रावण शुक्ला पूर्णिमा को होता है । सलोनो । विशेष—इस दिन बहनें भाइयों के और ब्राह्मण अपने यज्ञ- मानों के दाहिने हाथ की कलाई पर अनेक प्रकार के गंडे, जिन्हें राखी कहते हैं, बाँधते हैं ।