रखा

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

रखा ^१ संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ रखना]

१. पशुओं के चरने के लिये बचाई हुई भूमि । चरी । चरौना ।

२. सर्वसाधारण के उपयोग के लिये वर्जित जंगल या चरागाह जहाँ से लकड़ी, घास आदि काटने की मनाही हो ।

रखा † ^२ वि॰ [सं॰ रक्षक, प्रा॰ रक्खअ] रक्षा या हिफाजत करनेवाला । चौकीदार । पहरुआ । जैसे, बनरखा = वन का रक्षक ।