रघुवंश
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]रघुवंश के अनुसार इसी ने सिंह बनकर वशिष्ठ की गौ नंदिनी पर आक्रमण किया था ।
रघुवंश संज्ञा पुं॰ [सं॰]
१. महाराज रघु का वंश या खानदान जिसमें रामचंद्र जो उत्पन्न हुए थे । उ॰—तेहि अक्सर भंजन महि भारा । हरि रघुवंश लीन्ह अवतारा ।—तुलसी (शब्द॰) ।
२. महाकवि कालिदास का रचा हुआ एक प्रसिद्ध महाकाव्य जिसमें महाराज दिलीप के समय से लेकर अग्निवंश तक का विवरण दिया हुआ है । यौ॰—रघुवंश-वनज-वन-भानु = रघुवंश रूपी कमल वन के सूर्य, श्री रामचंद्र । उ॰—जय रघुवंश-वनज-वन-भानू-मानस १ ।