सामग्री पर जाएँ

रजोगुण

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

रजोगुण संज्ञा पुं॰ [सं॰] प्रकृति का वह स्वभाव जिससे जीव- धारियों में भोग विलास तथा दिखावे की रुचि उत्पन्न होती है । रजगुण । राजस । विशेष—यह सांख्य के अनुसार प्रकृति के तीन गुणों में से एक है जो चंचल और भोग विलास आदि में प्रवृत्त करानेवाला कहा गया है । विशेष दे॰ 'गुण' ।