रतौंधी
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]रतौंधी संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ राञ्यन्धता ? वा हिं॰ रात + औंधी (= अंधता)] एक प्रकार का रोग जिसमें रोगी को सध्या होने के उपरांत, अर्थात् रात के समय, बिलकुल दिखाई नहीं देता । उ॰—पौरिए रतौंधी आवै सखो सबै सोय रहीं जागत न कोऊ परदेस मेरो बर है ।—प्रतापनारायण (शब्द॰) ।