रन
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]रन पु ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰ रण] युद्घ । लड़ाई । संग्राम । उ॰—रन चढ़ि करिअ कपट चतुराई ।—मानस, ३ ।१३ ।
रन पु ^२ संज्ञा पुं॰ [सं॰ अरणय, प्रा॰ रन्न] जंगल । वन । उ॰— बरुनि बान अस ओपहं बेधे रन बन ढाँख ।—जायसी (शब्द॰) ।
रन ^३ संज्ञा पुं॰ [अं॰]
१. झोल । ताल ।
२. समुद्र का छोटा खंड । जैसे, कच्छ का रन ।
३. क्रिकेट के बल्लेबाज का एक विकेट से दूसरे विकेट तक की दौड़ । दौड़ान ।