सामग्री पर जाएँ

रफल

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

रफल ^१ संज्ञा स्त्री॰ [अं॰ राइफल] विलायती ढंग की एक प्रकार की बंदूक । विशेष—यह दो तरह की होती है । एक तो टोपीदार जिसमें बारूद उसके मुँह की ओर से भरी जाती है: और टोपी चढ़ाकर घोड़े से दागी जाती है । दूसरी ब्रिजलोटन कहलाती है और इसमें बीच में से कारतूस भरा जाता है ।

रफल ^२ संज्ञा पुं॰ [अं॰ रैपर] जाड़े में ओढ़ने की मोटी चादर जो प्रायःऊनी होती है । गरम चादर ।