रमी संज्ञा स्त्री॰ [मलाय॰] एक प्रकार की घास जो सुमात्रा आदि द्धीपों में होती है । विशेष—यह रीहा के समान कागज और रस्सी आदि बनाने के काम में आती है । सुमात्रा वाले इसे 'कलुई' कहते है । पहले इसे कुछ लोग भ्रमवश रीहा ही समझते थे ।