रविवार

विक्षनरी से

हिन्दी

संज्ञा

हफ़्ता के दिन

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

रविवार संज्ञा पुं॰ [सं॰] सप्ताह के सात दिनों या वारों में से एक जो सूर्य का वार माना जाता है और जो शनिवार के बाद तथा सोमवार के पहले पड़ता है । श्रादित्यवार । एतवार । उ॰— फागुन बदी चौदस शुभ दिन और रविवार सुहायो ।—सूर (शब्द॰) ।

समानार्थी

सूर्यवार इतवार भानुवार आदित्यवार

अनुवाद

यह भी देखिए