सामग्री पर जाएँ

रसन

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

रसन ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. स्वाद लेना । चखना ।

२. ध्वनि ।

३. जीभ । जबान ।

४. कफ का एक नाम ।

रसन ^२ वि॰ पसीना लानेवाला (औषध आदि) ।

रसन ^३ संज्ञा पुं॰ [सं॰ रशना या अं॰ लासन] रस्सा । (लश) ।