सामग्री पर जाएँ

रसित

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

रसित ^१ वि॰ [सं॰]

१. ध्वनि करता हुआ । बोलता हुआ । बजता हुआ ।

२. बहता हुआ । रसता हुआ । थोड़ा थोड़ा टपकता हुआ ।

३. रसयुक्त ।

४. जिसके ऊपर मुलम्मा चढ़ा हो ।

रसित ^२ संज्ञा पुं॰

१. ध्वनि । शब्द । उ॰— लपि नव नील पयो द रसित सुनि रूचिर मोर जोरी जनु नाचति ।— तुलसी (शब्द॰) ।

२. अंगूर की शराब । द्राक्षासव ।