सामग्री पर जाएँ

राजनीति

विक्षनरी से

संज्ञा

संज्ञा

राजनीति

  1. शासन, सत्ता और सार्वजनिक नीतियों से संबंधित गतिविधियाँ।
  2. किसी संगठन, समाज या देश के नेतृत्व और प्रबंधन से जुड़ी प्रक्रियाएँ।
  3. कूटनीति या व्यक्तिगत लाभ के लिए किए गए राजनीतिक कार्य।

उच्चारण

IPA: /ɾɑːd͡ʒ.niː.t̪iː/

स्त्री.


अनुवाद

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

राजनीति संज्ञा स्त्री॰ [सं॰] वह नीति जिसका अवलंबन कर राजा अपने राज्य की रक्षा और शासन दृढ़ करता है । विशोष— इसके प्रधान दो भेद हैं— एक तंत्र और दूसरा आवाय । वह नीति जिसके द्वार अपने राज्य में सुप्रबंध और शांति स्थापित की जाय, तंत्र नीति कहलाती है; और जिसके द्वारा । परराष्टों से संबंध दृढ़ किया जाय, वह आवाय कहलाती है । स्वराज्य में प्रजा का समाचार और उनको गति का पता देने के लिये राजा को चर से काम लेना पड़ता है; और परराष्ट्रों में स्वराष्ट्रों के स्वत्व, वाणिज्य व्यापारादि की रक्षा तथा उनकी गतियों का पता देने के लिये दूत रहते हैं । इन दूतों और चरों से राजा स्वराष्ट्र और पर- राष्ट्र की गति, चेष्टा आदि का पता लगाकर अपनी शत्कि और स्वत्व की समुचित रक्षा करता है । प्राचीन ग्रंथों में आवाय के छह मुख्य भेद किए गए हैं; जिनको पड़्गुण भी कहते हैं । उनके नाम ये हैं— संधि, विग्रह, यान आसन, द्वैधीकरण और संश्रय । ये षड़्नीति के नाम से भी प्रसिद्ध हैं । राजनीति के चार और अंग कहे गए हैं— साम, दान, दंड और भेद ।

उदाहरण वाक्य

  • राजनीति समाज के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।
  • वह कॉलेज में राजनीति में सक्रिय है।