राजपुत्र
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]राजपुत्र संज्ञा पुं॰ [सं॰]
१. राजा का पुत्र । राजकुमार ।
२. एक क्षत्रिय जाति का नाम । पुराणों में इस जाति की उत्पत्ति क्षत्रिय पिता और क्षत्रिय से लिखो है ।
३. बड़े आम का एक भेद ।
४. बुध ग्रह ।
५. राजपूत क्षत्रिय (को॰) ।
६. राज्य की ओर से मिला हुआ एक पद या उपाधि । सरदार । नायक ।