राजमहल

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

राजमहल संज्ञा पुं॰ [हिं॰ राजा+महल]

१. राजा का महल । राजप्रासाद ।

२. एक पर्वत का नाम जो बंगाल में संथाल परगने के पास है । विशेष— यह पर्वतमाला समुद्र से दो हजार फुट ऊँची है । यहाँ मुगल साम्राज्य काल के बने अनेक प्रासाद, मसजिदें, भवन आदि विद्यमान हैं ।