राजर्षि

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

राजर्षि संज्ञा पुं॰ [सं॰] वह ऋषि जो राजवंश या क्षत्रिय कुल का हो । क्षत्रिय ऋषि । जैसे,— राजर्षि विश्वामित्र । विशोष— ऋषि सात प्रकार के कहे गए हैं— देवर्षि, ब्रह्मर्षि, महर्षि, परमर्षि, राजर्षि, कांडर्षि और श्रुतर्षि । इनमें से अंतिम दो वेद के द्रष्टा हैं ।