सामग्री पर जाएँ

राजसी

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

राजसी ^१ वि॰ [हिं॰ राजा] राजा के योग्य, बहुमूल्य या भड़कीली । राजाओं की सी शानवाला । जैसे,— उनका ठाट बाट सदा राजसी रहता है ।

राजसी ^२ वि॰ स्त्री॰ [सं॰] जिसमें रजोगुण की प्रधानता हो । रजोगुणमयी । जैसे, राजसी प्रकृति ।

राजसी ^३ संज्ञा स्त्री॰ दुर्गा ।