राजस्व

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

राजस्व संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. भूमि आदि का वह कर जो राजा को दिया जाय । राजधन ।

२. किसी राजा या राज्य को वार्षिक आय जो मालगुजारी, आबकारी, इनकम टैकस, कस्टम्स ड्यूटी आदि करों से होती हो । आमदेमुल्क । मालगुजारी । यौ॰—राजस्वमंत्री= भूमि आदि के करों से संबंध रखनेवाले विभाग का मंत्री ।