राजहंस

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

राजहंस संज्ञा पुं॰ [सं॰] [स्त्री॰ राजहंसी]

१. एक प्रकार का हंस जिसे सोना पक्षी भी कहते हैं । विशोष—यह प्रायः झुंड बाँधकर उड़ता है और झीलों के किनारे रहता है । इसके अनेक भेद हैं । इसके रंग श्वेत तथा पैर और चोंच लाल रंग की होती है । यह अगहन पूस में उत्तरीय भारत में उत्तर के ठंढे प्रदेशों से आता है ।

२. एक संकर राग का नाम जो मालव, श्रीराम और मनोहर राग के मेल से बनता है ।