सामग्री पर जाएँ

राजीव

विक्षनरी से
राजीव

प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

राजीव ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. रैया मछली ।

२. एक प्रकार का मृग जिसकी पीठ पर धारियाँ होती हैं ।

३. हाथी ।

४. सारस पक्षी की एक जाति ।

५. नीलपद्म । नीलकमल ।

६. कमल । जैसे,— राजीव लोचन ।

राजीव ^२ वि॰ जिसपर धारियाँ हों । धारीदार ।