राणा

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

राणा संज्ञा पुं॰ [सं॰ राट् या राजानः, प्रा॰ राआणो, हिं॰ राणा या राज्ञी='राणी' का पुल्लिंगीकृत राखा] [स्त्री॰ राणा] राजा । विशेष— इस शब्द का प्रयोग राजपूताने की उदयपुर आदि कुछ विशेष रियासतों के राजाओं के लिये होता है । नेपाल के सरदार भी राणा कहलाते हैं ।