सामग्री पर जाएँ

रामबाण

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

रामबाण ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰] वैद्यक मे एक प्रकार का रस जो पारे, गंधक, सींगिया आदि के योग से बनता है और जो अजीर्ण के लिये बहुत उपयोगी माना जाता है ।

रामबाण ^३ वि॰ जो तुरंत उपयोगी सिद्ध हो । तुरंत प्रभाव दिखानेवाल (औषध) ।