रामायणी

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

रामायणी ^१ वि॰ [सं॰ रामयणीय] रामायण संबंधी । रामायण का ।

रामायणी ^२ संज्ञा पुं॰ [सं॰ रामायण+ई (प्रत्य॰)]

१. वह जो रामायण का विशेष रूप से जानकर और पंडित हो ।

२. वह जो रामायण की कता कहता हो ।

३. वह जो रामलीला में रामायण गाता या पाठ करता हो ।