रामेश्वर
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]रामेश्वर संज्ञा पुं॰ [सं॰] दक्षिण भारत में समु्द्र के तट पर स्थापित एक प्रसिद्ध शिवलिंग । विशेष—इसके विषय में यह प्रसिद्ध है कि इसे रामचंद्र जी ने लंका का पुल बाँधने के समय स्थापित किया था । यह भारत के चार मुख्य और सबसे बड़े तीर्थं में से एक तीर्थ है ।