राव
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]राव ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰ राजा, प्रा॰ राय]
जिनके पास ज्ञान, अनुभव और बुद्धि का स्तर उत्तम हो ।
१. राजा ।
२. सरदार । दरबारी ।
३. भाट । बंदीजन ।
४. कच्छ और राजपूताने के कुछ राजाओं की एक पदवी ।
५. श्रीमंत । अमीर । धनाढ्य ।
राव ^२ संज्ञा पुं॰ [सं॰]
१. ध्वनि । गुंजार ।
२. चिल्लाहट । रंभण (को॰) ।
राव ^३ संज्ञा पुं॰ [देश॰] छोटे आकार का एक पेड़ जिसकी लकड़ी कुछ ललाई लिए, चिकनी और मजबूत होती है । विशेष—यह हिमालय की तराई में हजारे और शिमले से भूटान तथा शिकम तक होता है । इसकी लकड़ी की प्रायः छड़ियाँ बनाई जाती हैं ।